दरवेश यादव हत्याकांड : आरोपी वकील मनीष शर्मा ने दम तोड़ा
उत्तर प्रदेश बार काउसिंल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के आरोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा की मौत हो गई है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। आगरा पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की है।
12 जून को यूपी बार काउसिंल की पहली महिला अध्यक्षा दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। न्यू आगरा स्थित दीवानी परिसर में साथी वकील मनीष शर्मा ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोलियां मारी थीं।
इसके बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी। पहले उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर उसे मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां करीब 10 दिन बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी मनीष की मौत के बाद उन सवालों के जवाब भी मर गए जो पुलिस उससे पूछना चाहती थी। इस हत्याकांड में पुलिस कई चश्मदीदों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
दूसरी तरफ दरवेश के परिजन मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल भी उठाए हैं। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मामले को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इसमें महिला वकीलों की सुरक्षा के साथ इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी उठाई गई है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल ने दी दरवेश यादव को श्रद्धांजलि, कहा – मामले की हो सीबीआई जांच
यह भी पढ़ें: UP बार काउंसिल में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बढ़ी रार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)