ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिले अखिलेश यादव, सौंपा ज्ञापन
यूपी की ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ जैसा व्यवहार हो रहा है वो शर्मनाक है।
पिछले दिनों की थी ये मांग-
अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे राज्यपाल से मुलाकात की और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। पिछले दिनों अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नव निर्वाचित महिला चेयरमैन दरवेश यादव की आगरा कचहरी में हत्या का जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की थी।
सरकार पर साधा निशाना-
इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही थी। अखिलेश यादव ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें: बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के घर पहुंचे अखिलेश ने की यह मांग…
यह भी पढ़ें: कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे सीएम योगी, कानून व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)