टीम इंडिया के ‘युवराज’ ने क्रिकेट को कहा अलविदा
युवराज सिंह अब क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। युवराज अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। युवराज सिंह टी20 2007 और 2011 विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे थे।
संन्यास लेते वक़्त भावुक हुए युवी-
संन्यास की घोषणा करते हुए युवराज ने कहा, ‘क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया, इस खेल ने मुझे आखिरी सांस तक हार नहीं मानना सिखाया है।’ संन्यास की घोषणा करते हुए युवराज सिंह भावुक हो गए थे।
युवराज का शानदार क्रिकेट करियर-
19 साल के करियर में उन्होंने 58 T20I खेले जिसमें उन्होंने 136.38 की औसत से 863 रन बनाए जबकि 304 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 52 अर्धशतक और 14 शतक शामिल है।
2012 में टेस्ट खेला था अंतिम टेस्ट मैच-
बात करें अगर टेस्ट करियर की तो 40 मैचों में 62 इनिंग खेलते हुए उन्होंने 33.92 की औसत से 1,900 रन बनाए जिसमें 11 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है। युवराज ने आखिरी बार 2012 में टेस्ट खेला था।
यह भी पढ़ें: भारत पाक वर्ल्ड कप पर बोले क्रिकेट के भगवान , वक्त है उन्हें हराने का…
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर बोले युवराज, सबसे पहले लेंगे संन्यास
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)