सोनिया गांधी से मिले BJP के नेता, ये थी मुलाकात की वजह!
नरेंद्र मोदी सरकार संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहती है। सरकार की मंशा है कि सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा गैर जरूरी बाधाएं न पैदा की जाए। इसके लिए मोदी सरकार ने तैयारी शुरु कर दी है।
संसद के पहले सत्र में ही सरकार ट्रिपल तलाक पर रोक का बिल पास कराना चाहती है। इस संबंध में मोदी सरकार में मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की।
दोनों नेता आने वाले सत्र के लिए विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं। इसी क्रम में ये सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। दरअसल संसद के पहले सत्र में मोदी सरकार 10 अध्यादेश को कानून बनाने की योजना पर काम कर रही है।
बीते दिन प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। बीजेपी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी नेताओं से मेल मुलाकात शुरू कर दी है।
17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू होगा। यह सत्र 26 जुलाई को खत्म होगा। पांच जुलाई को बजट पेश होगा।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का तंज, छुट्टी पर जाते हैं राहुल तो मां ढूंढती रह जाती हैं
यह भी पढ़ें: विपक्ष गौर करे, पार्टी व्यक्ति से बड़ी होती है या देश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)