सरकार आते ही जेब पर बढ़ा बोझ, महंगी हुई रसोई गैस
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। लगातार चौथे महीने में रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 771.50 रुपए का हो गया है। हालाँकि बहुत समय ऐसा हुआ है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंड के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है।
इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के मंत्री अब नहीं कर सकेंगे बैठकों में फोन का इस्तेमाल
छोटा गैस सिलेंडर हुआ 282.50 रुपये का
छोटू घरेलू गैस सिलेंडर (पांच किलो) 282.50 रुपए का हो गया है। अब पांच किलो वाले सब्सिडाइज गैस सिलेंडर पर उपभोक्ता के खाते में 97.62 रुपए की सब्सिडी जाएगी।
गैस सिलेंडर (14.2 किलो) – 771.50 रुपए
कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) – 1403.50 रुपए
गैस एजेंसी इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गयी है। मई में इसकी कीमत 712 रुपये 50 पैसे थी जो जून में बढकर 737 रुपये 50 पैसे हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)