सस्पेंस : पीएम मोदी की नई सरकार का हिस्सा होंगे अमित शाह!
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए बृहस्पतिवार को शपथ लेने से पहले, अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अंतिम दौर की वार्ता की।
नई सरकार आज शाम शपथ लेगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के नाम की सूची जल्द ही राष्ट्रपति भवन भेजी जायेगी।
नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शाम 7 बजे शपथ लेंगे। सरकार गठन को लेकर मोदी और शाह पिछले दो दिनों में कई दौर की वार्ता कर चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद की शपथ ग्रहण लेने के लिए चुने गए नेता बृहस्पतिवार की शाम साढे़ चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस बीच जिन मंत्रियों को शपथ लेनी है, उन्हें भी इसकी सूचना दी जा रही है।
शाह के नाम पर अटकलें-
अटकलें हैं कि शाह नई सरकार का हिस्सा होंगे। शाह को भाजपा की रणनीति बनाने का श्रेय दिया जाता है। यह भी चर्चा है कि शाह भाजपा अध्यक्ष बने रह सकते हैं क्योंकि कुछ प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले एक वर्ष में होने हैं।
शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी में बड़े बदलाव हो सकते हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की जगह जेपी नड्डा को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
मोदी नीत भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है।
यह भी पढ़ें: शपथ लेने से पहले पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
यह भी पढ़ें: PoK में चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP, ये है खास प्लान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)