अमित शाह और रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता कनिमोझी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमित शाह गांधीनगर और रविशंकर प्रसाद पटना साहिब के संसदीय क्षेत्रों से चुने गए। कनिमोझी तमिलनाडु की थुथुकुडी सीट से सांसद बनी हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 5.57 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। शाह ने 8.94 लाख वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस के सीजे चावड़ा ने 3.37 लाख वोट हासिल किए थे।
रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब से 2.84 लाख से अधिक मतों से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता। रविशंकर ने 6.07 लाख वोट हासिल किए थे जबकि शत्रुघ्न को 3.22 लाख वोट मिले थे। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
दिवंगत पार्टी संरक्षक एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को तीन लाख से अधिक मतों से हराकर ठठुकुडी लोकसभा क्षेत्र को जीता। कनिमोझी ने भाजपा नेता और तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराजन को 3.47 लाख मतों के अंतर से हराया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर ये दस बाते रहीं बेहद ख़ास
यह भी पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण समारोह : 6,000 मेहमानों के लिए चाय-समोसे से लेकर राजभोग का खास इंतजाम