नाकामी छिपाने के लिए अन्य मुद्दे गढ़ रही सरकार:राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘विकास दर में गिरावट’ और ‘बेरोजगारी में बढ़ोतरी’ को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उस पर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अन्य मुद्दे ‘गढ़ने’ का आरोप लगाया। राहुल ने ट्वीट किया, “विकास दर में गिरावट जारी है। बेरोजगारी बढ़ रही है। अपनी मूल नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अन्य मुद्दों को हवा दी जा रही है।”
नोटबंदी के कारण चौथी तिमाही में विकास दर में काफी गिरावट आई है। पिछली तिमाही में सात फीसदी से गिरकर यह 6.1 फीसदी पर आ गई है। पिछले पूरे साल की विकास दर में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Also rea : पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी
राहुल ने कहा, “विकास दर में भारी गिरावट आई है। लेकिन सरकार की तरफ से कहा जाता रहा कि नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। ये लोग कभी सही बात नहीं बोलते।”
आधिकारिक सांख्यिकीविद् द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तवर्ष में भारत की विकास दर 7.1 फीसदी रही, जबकि साल 2015-16 के दौरान यह आठ फीसदी थी। इस समय घटकर 6.1 फीसदी रह गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)