फिर आया सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी को बताया ‘काला अंग्रेज़’
चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद राजनेताओं की बदजुबानी पर लगाम नहीं है। इसका ताजा नमूना पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पेश किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तुलना ‘काले अंग्रेजों’ से की।
इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ही देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने ‘गोरों’ से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालों अब ‘काले अंग्रेजों’ से इस देश को निजात दिलाएंगे।
सिद्धू को EC का नया नोटिस-
दूसरी तरफ चुनाव अयोग ने सिद्धू को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के लिए नया नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया गया है।
इससे पहले 24 अप्रैल को सिद्धू ने भोपाल की सभा में मोदी को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री पर राफेल डील और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाकर पैसे कमाने और जवानों की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा और सिद्धू को EC का नोटिस
यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने बताया, क्यों अपने नाम के साथ जोड़ा ‘चौकीदार’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)