कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी से मिली लाखों की नगदी, दो गिरफ्तार
आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने और चुनाव आयोग के नियमों के सकुशल संचालन के लिए यूपी पुलिस विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बस्ती जिले से 24 लाख की नगदी बरामद की है। गौरतलब बात ये हैं कि इतनी ज्यादा नगदी पुलिस को कांग्रेस प्रत्याशी राज किशोर सिंह के चुनाव प्रचार में लगी गाड़ी से बरामद हुई है।
एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर पुलिस प्रशासन सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में लगा हुआ है, वहीं राजनीतिक दलों द्वारा मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों से जुड़ें होने की सम्भावना पर भी निगरानी रखी जा रही है।
कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से 24 लाख नगदी बरामद
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए लगी गाड़ी से पुलिस ने लाखों की नगदी बरामद की है। दरअसल जिले के सदर कोतवाली के अंतर्गत सोनूपार से पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर एक स्कार्पियो गाड़ी को रोका, जिसमें से उन्हें 24 लाख की नगदी बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: मायावती को PM बनाने में सहयोग करूंगा और वह मुझे सीएम बनाने मेंः अखिलेश यादव
ड्राइवर समेत दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
जांच में पता चला कि गाडी राम प्रकाश के नाम पर है और बस्ती से कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह के चुनाव प्रचार में लगी हुई थी। पुलिस ने नगदी जब्त करने के साथ ही ड्राईवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)