राजनाथ : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की घुसपैठ में कमी
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि 2016 में नियंत्रण रेखा के पार की गई सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के मामले कम हुए हैं।
कश्मीर में लगातार हो रही क्रॉस बार्डर फायरिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई। जिसमें सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें दर्जनभर आतंकवादी मारे गए थे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए मैसेज था, कि यदि जरूरत पड़ी तो भारत किसी भी वक्त बॉर्डर क्रॉस कर सकता है।
राजनाथ सिंह राजस्थान के पाली में महाराणा प्रताप की मूर्ती के उद्घाटन के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि बीएसएफ को आदेश है कि पाक को उसके ही तरीके से जवाब दिया जाए। उन्होने बताया कि बीएसएफ को आदेश है कि पाक को उसके ही तरीके से जवाब दिया जाए।
Also read : मोदी : योग विश्व को जोड़ने की शक्ति
गृहमंत्रालय द्वारा एक आरटीआई के जवाब के अनुसार 2016 में पाकिस्तान ने 449 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। जबकि इस मुकाबले साल 2015 में पाकिस्तान द्वारा 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)