कभी यहां प्रैक्टिस करते थे सचिन, अब उनके नाम पर होगा पवेलियन
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दो मई को मुंबई के बांद्रा स्थित एमआईजी क्लब के पवेलियन का नाम रखा जाएगा। अपने दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर अक्सर इस क्लब में अभ्यास करते थे।
क्लब के क्रिकेट सचिव अमित दानी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सचिन तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन का उद्घाटन दो मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तेंदुलकर के बेटे और उभरते हुए क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर भी इस क्लब की ओर से खेलते है।
एक स्टैंड का नाम तेंदुलकर के नाम पर-
यहां एमसीए के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम पहले से ही तेंदुलकर के नाम पर है। उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी और 200 वां टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में खेला था।
इस बीच, यह पता चला है कि तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी (टीएमजीए) का समर क्रिकेट कोचिंग शिविर 2019 दो से पांच मई तक एमआईजी क्रिकेट क्लब में आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। उन्हें अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट आइकन माना जाता है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: जब पूछा ‘एक शब्द में बताएं सचिन आपके लिए क्या हैं?’, आये ऐसे-ऐसे जवाब!
यह भी पढ़ें: भारत पाक वर्ल्ड कप पर बोले क्रिकेट के भगवान , वक्त है उन्हें हराने का…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)