कैलिफोर्निया : यहूदी प्रार्थनास्थल में बरसीं अंधाधुंध गोलियां, 1 की मौत
कैलिफोर्निया में यहूदी प्रार्थनास्थल उस वक्त दहल गया जब एक बंदूकधारी ने वहां अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
स घटना में एक संदिग्ध की पहचान की गई है। घटना के बाद ये व्यक्ति कार से फरार हो गया था लेकिन इसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गोलीबारी की घटना लगभग छः महीने बाद हुई है। इससे पहले यहूदियों के प्रार्थना घर चावाड सेनेओगे कैलीफोर्निया में ही 11 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने की घटना की निंदा-
शनिवार को दोबारा से हुई घटना की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित अमेरिका में कई जाने-माने लोगों ने निंदा की है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि इस घटना से प्रभावित लोगों से मेरी गहरी सहानुभूति है।
घटना के बाद एक 19 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले पर मेयर का कहना है कि हो सकता है यह एक घृणा अपराध है।
यह भी पढ़ें: आज ही कि दिन 17 साल पहले…एक धमाका और…
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मस्जिद नरसंहार के बाद पहली बार अदा की गई नमाज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)