रोहित शेखर की पत्नी निकली कातिल, गला दबाकर की थी हत्या
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पत्नी को उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अपूर्वा ने अपने पति को मारने की बात कबूल ली है।
रोहित की मां उज्जवला ने बताया था कि उनका बेटा शादी के पहले दिन से ही तनाव में था। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच प्रेम विवाह होने के बावजूद रिश्तों में तनाव था। अपूर्वा परिवार की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी।
बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी।
क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा-
दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, ‘हमने अपूर्वा को साइंटिफिक और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया था। उसने अपने पति को मारने की बात स्वीकार कर ली। उसने यह भी कहा कि वह शादी से खुश नहीं थी।’
पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में गई थी और वारादात को अंजाम दिया। बाद में सारे सबूत मिटा दिए। पूरे घटनाक्रम करीब डेढ़ घंटे चला।
पिछले साल ही हुई थी शादी-
रोहित शेखर और अपूर्वा शुक्ल की लव मैरिज थी। पिछले साल अप्रैल में ही रोहित की सगाई मध्य प्रदेश की अपूर्वा से हुई थी।
रोहित और अपूर्वा की सगाई रोहित के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी। मई में रोहित और अपूर्वा परिणय सूत्र में बंध गए थे।
बता दें कि रोहित शेखर ने यह साबित करने के लिए अदालत में छह साल की लंबी लड़ाई लड़ी थी कि वह कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी के बेटे थे।
यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का निधन
यह भी पढ़ें: रोहित शेखर की मां का बयान – शादी के पहले दिन से तनाव में था मेरा बेटा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)