सीएम योगी से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान पर निकले रवि किशन
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर जाने से पहले रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी का आशीर्वाद लेने के बाद वह गोरखपुर रवाना हो गए।
रवि किशन ने कहा कि चुनाव देशद्रोह बनाम राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार बनाम सदाचार का है। देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है। आतंकवाद के खिलाफ चुनाव है, देश प्रेम के लिए चुनाव है।
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने भोजपुरिया में कहा, ‘एक पीएम मोदी ही हैं जिनका परिवार सामान्य जीवन जीता है, उनको जिताना है।’
2017 में थामा था बीजेपी का दामन-
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा है। पहले यह माना जा रहा था कि इस बार रवि किशन बीजेपी के टिकट पर जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वे मूलरूप से जौनपुर के ही रहने वाले हैं। लेकिन अपनी 21वीं सूची में बीजेपी ने रवि किशन को गोरखपुर से अपना प्रत्याशी चुना।
बता दें कि 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
पिछले दिनों उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार बीजेपी की ऐसी लहर है कि अगर कोई पाताल से भी चुनाव लड़ेगा तो जीत पक्की है।
यह भी पढ़ें: प्रचार पर बैन के बाद अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, दलित के घर खाया खाना
यह भी पढ़ें: बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, सीएम योगी के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन