रायबरेली से सोनिया गांधी ने किया नामांकन, राहुल और प्रियंका रहे मौजूद

0

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।

इससे पहले हुए रोड शो में भारी भीड़ दिखाई दी। सोनिया गांधी ने पूजा कर भगवान से आर्शीवाद भी लिया।

सोनिया गांधी का रोड शो रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे से शुरू हुआ। इस रोड शो के दौरान उनके परिवार से राहुल गांधी, ​प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य लोग शामिल रहे।

रोड शो में हुआ राफेल का जिक्र-

रोड शो में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी की तस्वीरों वाले बैनर था जिन पर राफेल घोटाले का जिक्र किया गया।

सोनिया गांधी चार बार रायबरेली से सांसद रही हैं। अब वह पांचवीं बार चुनाव लड़ रही हैं। रोड शो से पहले सोनिया गांधी ने अपने परिवार के लोगों के साथ कांग्रेस कार्यालय में पूजा की।

6 मई को होगा चुनाव-

गौरतलब है कि रायबरेली लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवें चरण के तहत 6 मई को होगा। सोनिया गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप से होगा जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था।

इस सीट पर खास बात यह है कि यहां समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इस सीट पर सोनिया गांधी 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में विजयी रही हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र पर सोनिया का वार – हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही

यह भी पढ़ें: महिलाओं को चुनावी रण में उतारने में कांग्रेस अव्वल, विपक्षियों का ये है हाल…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More