BJP में शामिल होने के बाद बोले गुर्जर नेता – ‘पद का लालच नहीं’
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला बुधवार को नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कर्नल बैंसला के आने से उनकी पार्टी राजस्थान में और मजबूत होगी और लोकसभा की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कर्नल बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोलन चला रहे थे।
राजस्थान सरकार की नाक में किया था दम-
किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर आंदोलन से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाक में दम कर दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैंसला ने अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ भी गुर्जर आरक्षण की मांगों को लेकर मोर्चा खोला था।
बैंसला को पद का लालच नहीं-
इस दौरान किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि वह गुर्जर आरक्षण आंदोलन से पिछले 14 साल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दोनों दलों (बीजेपी और कांग्रेस) के मुख्यमंत्रियों को नजदीक से अनुभव किया है और दोनों दलों की विचारधारा और कार्यशैली देखी।
भाजपा में शामिल होने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं जो साधारण से साधारण आदमी का सुख-दुख समझते हैं। बैंसला ने कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है और वह केवल न्याय से वंचित लोगों को उनका हक दिलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: BJP सरकार में मांस का एक्सपोर्ट सबसे ज़्यादा हो रहा : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें: जनता से माफी मांगते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)