फिल्म ‘PM Narendra Modi’ को हरी झंडी, रिलीज पर रोक से SC का इनकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘PM Narendra Modi’ को उच्चतम न्यायालय ने हरी झंडी दे दी है। न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को अपरिपक्व करार देते हुए कहा कि वह फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं कर रहा है। कोर्ट ने जोड़ा कि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड ने भी प्रमाणित नहीं किया है।
‘सुनवाई योग्य नहीं याचिका’-
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, ‘हम इस याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हैं।’
इससे पहले सोमवार को सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वह पहले स्पष्ट करें कि फिल्म में क्या दिखाया गया है और उन्हें किस बात पर आपत्ति है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि आप फिल्म देखे बिना कैसे निर्धारित कर सकते हैं कि ये आचार संहिता का उल्लंघन करता है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बनेगी बायोपिक, देखे टीजर ‘माय नेम इज रागा’!
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी : जल्द सुनवाई से SC का इंकार, रिलीज में होगी और देरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)