‘बालाकोट’ एयरस्ट्राइक पर इन नेताओं ने उठाये सवाल, मिला ये जवाब…
भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले को लेकर विपक्षी लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने भी सवाल खड़े किए हैं।
सैम पित्रोदा ने कहा, सवाल पूछना कैसा गुनाह:
सैम पित्रोदा ने इस मामले में कहा कि अगर वे (भारतीय वायुसेना) ने 300 लोगों को मारा, तो यह ओके है। लेकिन, मैं यह कह रहा हूं कि इस बारे में और ज्यादा तथ्य दे सकते हैं और इसे साबित कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना कौन सा गुनाह है?
राम गोपाल यादव ने भी उठाए थे सवाल:
वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘साजिश’ बताया था। उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। राम गोपाल यादव ने कहा, ‘अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं थी। जवानों को सिंपल बस में भेज दिया। ये साजिश थी, अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी. तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।’
ये भी पढ़ें: जैश का आतंकी सज्जाद खान दिल्ली से गिरफ्तार
पीएम मोदी ने दिया जवाब:
इससे पहले भी कई कई बार विपक्षी दलों के नेता एयरस्ट्राइक पर सबूत मांग चुके हैं। इन सब के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे करीबी सहयोगी ने कांग्रेस के नाम पर बालाकोट हमले पर सवाल खड़े कर पाकिस्तान राष्ट्र दिवस समारोह के आगाज की शुरुआत कर दी है।
पीएम ने कहा, “विपक्ष ने फिर से हमारे सुरक्षाबलों का अपमान किया है। मैं अपने भारतीयों से अपील करता हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं के बयान पर उनसे सवाल करें। उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष की इन हरकतों को माफ नहीं करेगी। भारत अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)