Holi 2019: होली खेलने के बाद ऐसे रखें त्वचा का ख्याल…
होली के त्यौहार में रंग तो खेलना चाहते हैं लेकिन उसके बाद रंगों और केमिकल से त्वचा पर पड़ने वाले गलत प्रभावों से डरते हैं? तो बेफिक्र रहिये… जमकर होली खेलिए और रंगों से त्वचा खराब होने की फ़िक्र मत कीजिये। हम बता रहे हैं कि रंग लगने के बाद त्वचा का ध्यान रखने के कुछ आसान टिप्स तो आपके चेहरे को निखारेंगे।
होली खेलने से पहले ही नहीं बाद में भी रखें त्वचा का ख्याल:
होली खेलने से पहले तो आप कई तरह के आयल, लोशन लगाकर अपनी स्किन पर रंग चढ़ने से रोकने से बचाने के टिप्स इस्तेमाल में लाते हैं लेकिन जितना जरुरी रंग खेलने से पहले त्वचा का ध्यान रखना है, उतना ही होली खेलने के बाद भी जरुरी है।
साबुन और फेसवॉश से बचें:
अपने चेहरे को कैमिकल से भरी हुई साबुन और फेसवॉश से धोने की कोशिश ना करें क्योंकि वे आपके चेहरे पर मौजूद प्राकृतिक तैलीय तत्वों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपकी त्वचा रूखि हो सकती है। उन उत्पादों को साफ करने का विकल्प चुनें जो अधिक कार्बनिक और हर्बल हैं क्योंकि वें आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।