मायावती के बाद अखिलेश ने राहुल गांधी को दिया कड़ा संदेश, कहा…
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावो को लेकर सभी पार्टियां लामबंद हो चुकी है। पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में महागठबंधन ने भी सूबे में अपने तमाम उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुका है। वहीं कांग्रेस ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि, वो यूपी में गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसी के साथ अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि, उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश में एस॰पी॰, बी॰एस॰पी॰ और आर॰एल॰डी॰ का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे! https://t.co/ekKcIlbc50
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2019
गठबंधन खुद सक्षम
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद एकदम साफ हो गया है कि, गठबंधन कांग्रेस को लेकर किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाना चाहता है। दूसरी तरफ मायावती ने भी साफ कर दिया है कि, हालात चाहे जैसे भी रहें बसपा कांग्रेस के साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहती है। अब कहीं न कहीं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि, मायावती रायबरेली और अमेठी की सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती हैं।
Also Read : कांग्रेस ने यूपी में महागठबंधन के लिए छोड़ी सात सीटें, इन दलों से समझौता…
जिन सात सीटों को कांग्रेस ने छोड़ने का एलान किया है उसमें कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद की लोकसभा सीटों का नाम शामिल हैं। बता दें कि इन तीनों सीटों से अखिलेश यादव का परिवार, कन्नौज से डिंपल यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव चुनाव लड़ेंगे।