पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड ढेर, सेना ने 21 दिनों में 18 आतंकी मारे
जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर सेना ने जवाबी हमले में लगातार कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया। जिसमें पुलवामा जिले में लगातार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गये आतंकियों में जैश -ए-मोहम्मद का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुद्दसिर खान भी शामिल है। वहीं अन्य दो आंतकियों की पहचान की जा रही है।
पुलवामा हमले का मास्टर माइंड मारा गया
बता दें कि पुलवामा हमले में मुद्दसिर का बड़ा हाथ था। पेशे से इलेक्ट्रीशियन मुद्दसिर ने 2017 में जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन किया था। वह आदिल अहमद डार के संपर्क में था और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल था।
त्राल मुठभेड़ में जैश कमांडर मुद्दसिर समेत तीन आतंकी ढ़ेर
सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में तलाशी अभियान चलाते हुए घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिस पर जवाबी कार्रवाई कर सेना ने आतंकियों को मार गिराया।
21 दिन में 18 आतंकी मार गिराए
गौरतलब है कि पिछले महीने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों के निशाने पर घाटी में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। सुरक्षाबल जैश के आतंकियों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी कड़ी में 21 दिन में सेना ने 18 आतंकियों को मार गिराया है। अभी कुछ दिन पहले ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)