लखनऊ: सीएम योगी ने किया SDRF मुख्यालय का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के भवन का लोकार्पण किया। बता दें कि लखनऊ के थाना क्षेत्र सरोजनी नगर के नूरपुर मदरसा गाँव में बना ये भवन 27 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया है। इस मौके पर सीएम योगी के साथ मंत्री स्वाती सिंह, प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह और कई अफसर व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सीएम ने किया पूजा अर्चना के बाद एसडीआरएफ भवन का लोकार्पण:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसडीआरएफ भवन का लोकार्पण करते हुए पूजा अर्चना की। जिसके बाद एसडीआरएफ की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीआरएफ द्वारा ऑपरेशन के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण देखे। वहीं एसडीआरएफ के सेनानायक हेमंत कुटियाल ने राज्य आपदा मोचन का सामान्य परिचय कराया। इस मौके पर मंच पर सीएम योगी को डीजीपी ने स्मृति चिन्ह देकर कैप पहनाते हुए सम्मानित किया।
#UPCM @myogiadityanath ने #लखनऊ में राज्य आपदा मोचन बल के मुख्यालय का किया उद्घाटन, मंत्री @bjpswatisingh समेत @dgpup और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद @Uppolice @sdrf_up @NDRFHQ pic.twitter.com/3i99vlnLV7
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 9, 2019
ये रहे कार्यक्रम में शामिल:
इस दौरान सचिव गृह अरविंद कुमार वीसी एसडीएमए आरपी शाही, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह, राज्य आपदा मोचन के सेनानायक हेमंत कुटियाल, राज्य मंत्री स्वाति सिंह, सेनानायक निहारिका शर्मा और शोएब इकबाल और एसडीएमए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम ने प्रयागराज कुम्भ में उनके शानदार काम की करी प्रशंसा:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बधाई देते हुए कहा, पुलिस के कार्य को करने के साथ ही अगर प्रोफेशनक कार्य करें तो उसका महत्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा, सरकार बनने के बाद बाढ़ की आपदा थी। ऐसी आपदाओं के लिये एनडीआरएफ पर ही निर्भर रहना पड़ता था। सितंबर 2017 में एसडीआरएफ की प्रक्रिया को बढ़ाने को कहा था। जिसके बाद तीन बटालियन तैयार है। एनडीआरएफ ने प्रयागराज कुंभ में शानदार काम किया है।
डीजीपी और एडीजी ने अतिथियों का किया आभार:
वहीं पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भी मौके पर राज्य में आपदा मोचन बल के किए गए कार्यों को बताया। अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बता दें, राज्य आपदा मोचन बल का गठन प्रदेश पुलिस की विभिन्न शाखाओं से आए पुलिसकर्मी ने किया। वर्तमान में इसके तीन कंपनी कार्यरत हैं। जिसमें 369 अधिकारी कर्मचारी आपदा से निपटने का काम कर रहे हैं। इसका मुख्य कार्य भूकंप, आग, गिरी हुए इमारते और सीबीआरएन से बचाव कर पीड़ितों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)