भारत ने पाक के झूठे दावों की खोली पोल, मांगा दो मिग गिराने का वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वायु सेना के हमलों को लेकर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ एफ-16 विमान का इस्तेमाल करके पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। वहीं भारत का दूसरा विमान गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता में पाक से मांगे सबूत:
उन्होंने पाक द्वारा भारतीय विमान MIG को गिराने के पाकिस्तान के झूठे दावों पर सबूत मांगते हुए कहा कि भारत ने एफ-16 गिराने के सबूत दिए हैं, अब पाकिस्तान भी सबूत दें। पाकिस्तान भी भारतीय वायु सेना का दूसरा MIG गिराने का वीडियो जारी करे।
पाकिस्तान कर रहा भारतीय दो मिग गिराने का झूठा दावा:
रवीश कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दूसरे विमान को मार गिराया है और उसके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उसने इसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया है?
ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय ने किया खुलासा, सेना के जवान के अपहरण की खबर झूठी
कहा, पाक आतंकी संगठन के प्रवक्ता का काम कर रहा:
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा हमले के पीछे होने के दावे से इनकार कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि उन्होंने (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। इसमें कुछ भ्रम है क्या पाकिस्तान जेएम का बचाव कर रहा है?’ इसके साथ ही आरोप लगाया कि पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)