अयोध्या विवाद: SC के मध्यस्थता के फैसले पर जफरयाब जिलानी ने कही ये बात..
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के समाधान के लिये मध्यस्थता पैनल का गठन कर दिया है। इस पैनल में तीन लोगों को एससी ने नियुक्त किया है, जो सभी पक्षों के विचार को सुनेंगे और मध्यस्थता करेंगे। कोर्ट ने पैनल में पूर्व जस्टिस ख़लीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और तीसरा नाम श्रीराम पांचु को रखा है।
तीन लोगों का मध्यस्थता पैनल गठित
कोर्ट ने पैनल को निर्देश दिया है कि तीनों लोग मिलकर सभी पक्षों की बात को सुनें और हमें बताएं कि इस मामले में कौन पक्ष क्या चाहता है। कोर्ट ने पैनल को निर्देश दिया है कि सभी पक्षों की राय गोपनीय रखा जाए। इस मामले में किसी भी तरह की कोई रिपोर्टिंग न हो।
ये भी पढ़ें: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, परिवार के तीन लोगों का नाम
‘मध्यस्थता में करेंगे सहयोग’
वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सदस्य और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम पहले ही कह चुके है कि हम मध्यस्थता में सहयोग करेंगे। अब, जो भी हमें कहना होगा, मध्यस्थता पैनल के समक्ष ही कहेंगे, बाहर नहीं’