जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठियों को मिला मुंहतोड़ जवाब
जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली हैं। जिसमें शनिवार को बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया गया। नियंत्रण रेखा से सटे रामपुर सेक्टर में चौकस सैन्यकर्मियों ने आतंकवादियों के एक गिरोह को चुनौती देते हुए जवाब दिया।
रामपुर सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षाबल आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। रामपुर सेक्टर, उड़ी सेक्टर से सटा है, जहां शुक्रवार को सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया ।
Also read :श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को ठहराया हिंसक घटना का जिम्मेदार
सूत्रों के मुताबिक, “क्षेत्र में ऑपरेशन अभी चल रहा है। घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया गया है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)