पिछली सरकारों की भ्रष्ट नीतियों के कारण आत्महत्या मजबूर थे किसान ; सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज किसानों को करोड़ों की सौगात दी। पीएम मोदी ने रविवार को गोरखपुर में किसान निधि योजना की शुरुआत की। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले केवल दो हवाई अड्डे चल रहे थे।
आज के समय में छह हवाई अड्डों पर वायु सेवा प्रारम्भ हुई है और नौ पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। भाषण में सीएम योगी ने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि विकास कार्य कैसे होना चाहिए, यह प्रधानमंत्री ने कर के दिखाया है।
रसोई गैस की किल्लत को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए सबसे बड़ी गैस पाइप लाइन, कांडला से गोरखपुर तक, 9000 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजना की भी आधारशिला आज यहां रखी गयी है। आयुष्मान भारत की धूम घर-घर और गांव-गांव में है।
Also Read : मर्डर कर थाने पहुंचा नशे में धुत्त पति बोला साहब… मैंने अपनी पत्नी को मार डाला
केवल उत्तर प्रदेश के छह करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश में पहले केवल दो हवाई अड्डे चल रहे थे। आज के समय में छह हवाई अड्डों पर वायु सेवा प्रारम्भ हुई है एवं नौ पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। विकास कार्य कैसे होना चाहिए, यह पीएम मोदी ने कर के दिखाया है।
आज वे किसान ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। प्रदेश के दो करोड़ 14 लाख किसान परिवारों को पिछली सरकारों की भ्रष्ट नीतियों के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा था। देश की 130 करोड़ जनता की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जो कार्य किये गए हैं उसके लिए हम सब उनका अभिनन्दन और स्वागत करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)