पीएम मोदी राहुल के गढ़ को देंगे सौगात, करेंगे AK-103 फैक्ट्री का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आएंगे। पीएम का ये दौरान 27 फरवरी को प्रस्तावित है, जहां वे जिले के मुंशीगंज स्थित एचएएल में स्थापित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मे नई तकनीक से बनने वाली एके-103 (असाल्ट रायफल) की नई यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे और यही से अमेठी को कई सौगातें देंगे।
27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेठी दौरा:
आगामी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के मुंशीगंज स्थित एचएएल में स्थापित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई तकनीक से बनने वाली एके-103 का शिलान्यास करेंगे। साथ ही साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और यही से अमेठी को कई सौगातें देंगे। बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभास्थल का भी चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमेठी मे अब तक जो विकास हुआ है उसको और गति देने के लिए प्रधानमंत्री योजनाओ का पिटारा खोलेंगे।
ये भी पढ़ें: भाजपा दिग्गजों ने शहीद का ऐसे उड़ाया मखौल, देखें वीडियो
असाल्ट रायफल की नई यूनिट का शिलान्यास:
बता दें कि अमेठी के मुंशीगंज स्थित आर्डिनेंस फैक्टरी में अब एके-103 तैयार की जाएगी। इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नई यूनिट लगाई जाएगी। यह प्रोडक्ट पूरी तरह से मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर आधारित होगा। केंद्र की यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मुंशीगंज स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास स्थापित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जल्द ही एके-47 की तीसरी पीढ़ी की असाल्ट राइफल एके-103 तैयार की जाएगी।
Also Read : बसपा सुप्रीमो : रविदास को याद करने से पहले अपने मन को चंगा करे भाजपा
मोदी सरकार और रूस सरकार के करार को पूरा करेगी ऑर्डिनेंस फैक्टरी:
इस संबंध में केंद्र की मोदी सरकार और रूस सरकार के करार को पूरा करने की जिम्मेदारी अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्टरी और रूस की कलाश्निकोव कंसर्न को दी गई है। करार में अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नई यूनिट लगाने की बात कही गई है। यह भी तय हुआ है कि पहले चरण में 7.47 लाख एके-103 राइफल तैयार की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)