क्या बुर्का, विटामिन डी रोकता है?
कैसे कैसे बयान राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से दिये जाते हैं। कभी कभी तो ऐसे दलों के बयानों पर हंसी भी आती है।
ब्रिटेन की यूके इंडिपेंडेंस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बुर्के पर बैन लगाने का ऐलान इस आधार पर किया है कि अगर पार्टी सरकार बनाती है तो सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि बुर्का सूरज से मिलने वाला विटामिन डी शरीर तक पहुंचने से रोकता है।
पार्टी चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार, ‘ऐसे कपड़े जो पहचान छुपाते हैं, बातचीत में बाधा बनते हैं, रोजगार के अवसर सीमित करते हैं, घरेलू हिंसा के सबूत छिपाते हैं और सूरज से मिलने वाले महत्वपूर्ण विटमिट डी को शरीर तक पहुंचने से रोकते हों, वह आजादी नहीं है।’
यह सही है कि विटामिन डी हमारे शरीर की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाता है। एक रिसर्च में भारत में करीब 80 फीसदी लोगों में विटामिन डी की कमी पाई गई। सबसे बड़ी बात यह थी कि इनमें से अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें यह कमी है भी। विटामिन डी हड्डियों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है। यह शरीर की केल्शियम अवशोषित करने में मदद करता है। विटामिन डी की कमी से कैंसर, उच्च रक्तचाप, दिल संबंधी बीमारियां,अस्थमा, टीबी, मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि सूर्य की रोशनी में केवल 10 मिनट खड़े रहने पर ही पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मिल जाता है।
यह सही है कि ब्रिटेन एक ठंडा मुल्क है और वहां पर्याप्त सूर्य रोशनी नहीं मिल पाती है। पर मैंचेस्टर धमाकों के महज एक दिन बाद ही पॉल नटल के नेतृत्व में पार्टी का यह वादा कि वह ‘अमानवीय’ बुर्के और चेहरे को पूरी तरह ढकने पर बैन लगाएगा, धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने के समान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)