जवानों की शहादत के बदले दुश्मन देश की ईंट से ईंट बजानी होगी : पवन सिंह
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी टीम के साथ पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। पवन सिंह ने विशाखापटनम में चल रही भोजपुरी फिल्म क्रेक फाईटर की शूटिंग के सेट पर पूरी टीम के साथ पुलवामा में आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
उस वक्त फिल्म की शूटिंग रोककर नम आँखों से सैल्यूट करके पूरी के टीम के साथ दो मिनट का मौन धारण किये। वह माहौल बड़ा गमगीन सा जब सब लोग द्रवित मन, नम आँखों, रुंधे गले से जय हिन्द का नारा लगाते हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये।
Also Read : कहीं एक और सर्जिकल स्ट्राइक न हो इसलिए डरा पाकिस्तान, उठाया ये कदम
उस दौरान पवन सिंह के साथ क्रेक फाईटर के निर्माता, निर्देशक सहित साउथ अभिनेता प्रदीप रावत, अदाकारा निधि झा आदि पूरी यूनिट मौजूद थी। गौरतलब है कि दिल दहला देने वाली इस घटना से पवन सिंह बहुत गमगीन हैं। उन्होंने दुःखी मन से शोक जताते हुए गंभीर चिंता जताई और कहा कि जब हमारे देश के रक्षक ही देश में सुरक्षित नहीं हैं तो भारत देश सुरक्षित कैसे रह पायेगा।
Also Read : शहीद की अंतिम यात्रा का माखौल उड़ा रहे हैं ये भाजपा विधायक
सरहद पार के आतंकियों और देश में छिपे गद्दारों को नेस्तनाबूद करने के लिए ठोस कदम उठाना ही पड़ेगा। हमारे फौजी जवानों की शहादत के बदले दुश्मन देश की ईंट से ईंट बजानी होगी। अब समय वार्तालाप का नहीं मुंहतोड़ जवाब देने का है।
अमर शहीद जवान हमेशा हमारे दिल में जीवित रहेंगे और हमें देशभक्ति के प्रति प्रेरणा देते रहेंगे। धन्य हैं वे माँ, जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है। मैं उन बलिदानी शहीदों को शीश झुका कर नमन करता हूं और श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)