मुंबई: देवनार कचरा घर में फिर से लगी भीषण आग
मुंबई। देवनार कचरा फेंकने वाले स्थान पर सोमवार सुबह एक बार फिर धुंआ उठता हुआ देखा गया। यहां पिछले तीन दिन से लगी आग रविवार को शाम उग्र हो गई थी। आसपास रहने वाले लोगों ने धुएं से असुविधा होने के कारण इसकी शिकायत की थी।
बृहन्मुंबई नगर निगम की आपदा नियंत्रण इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के पूर्वी उपनगर में कचरा फेंकने वाले स्थान पर दमकल की 11 गाडिय़ां और पानी के आठ टैंकर आग बुझाने के लिए तैनात किए गए हैं।
देवनार डंपिंग यार्ड में आग बुझाने का काम जारी है। इस बीच गोवंडी के शिवाजी नगर, मानखुर्द के कुछ इलाकों और जाकिर हुसैन नगर तथा बैगनवाडी इलाके से जहरीले धुएं से स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इलाके में दो माह में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता वाला एक पैनल इसकी जांच करेगा। उन्होंने मामले में तोडफ़ोड़ के पहलू को ध्यान में रखते हुए भी जांच करने के आदेश दिया है।
दो महीने में दूसरी बड़ी आग
– इस साल जनवरी में भी यार्ड में बड़ी लगी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड सात दिन तक लगी रहीं।
– जहरीले धुएं की वजह से बीएमसी को अपने 74 स्कूल दो दिन तक बंद कराने पड़े थे।
– देवनार मुंबई का सबसे बड़ा डंपिंग ग्राउंड है, जो 326 एकड़ में फैला है।
– यहां सालों से कचरे के अंबार के साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं।
– कई बार इसे शिफ्ट करने की मांग उठती रही है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ।