मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाली भाजपा विधायक पर कसेगा शिकंजा !
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी विधायक साधना सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए बीजेपी विधायक को नोटिस भेजने की तैयारी में है। बता दें कि साधना सिंह ने अपने विवादित बयान में कहा था कि मायावती ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बीजेपी नेता के इस बयान की निंदा की है।
गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सबकुछ लुट गया लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया। वह तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वह तो ना नर है और ना महिला है।’
Also Read : हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से गठबंधन किया है
बता दें कि साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से विधायक हैं। ‘मायावती के खिलाफ बयान से हम सहमत नहीं’
इस बीच साधना सिंह के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के चीफ रामदास आठवले ने भी बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। आठवले ने कहा, ‘हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है, लेकिन मायावती के खिलाफ दिए गए अशिष्ट बयान से हम सहमत नहीं हैं। वह (मायावती) दलित समुदाय की मजबूत महिला हैं और अच्छी प्रशासक भी। यदि हमारी पार्टी के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया होता तो हम जरूर ऐक्शन लेते।’
Also Read : #शिवपाल- पिता को गुंडा कहने वालों के साथ बेटे ने कर लिया #गठबंधन
‘बीजेपी नेताओं ने मानसिक संतुलन खोया’
उधर, बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने साधना पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के नता अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। मिश्रा ने कहा, ‘उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।’