…तो प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे हार्दिक?
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक (Hardik) पटेल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हार्दिक पटेल इन दिनों यूपी दौरे पर है। इस हार्दिक के एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। इसी के साथ अटकले लगाई जाने लगी हैं कि हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश से लोक सभा चुनाव लड़ सकते हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा गया कि क्या वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ? हार्दिक ने कहा कि अभी तय नहीं है महागठबंधन बनता है तो चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे। उनके इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए है साथ ही कई अटकलें लगाई जाने लगी है। उनके इस बयान ने सियासी हलचल मचा दी है।
Also Read : BJP नेता ने अखिलेश समर्थक के मुंह में ठूंसा था डंडा, उसे मिला ईनाम
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि अगर हार्दिक पटेल चुनाव लड़ेंगे तो क्या वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मां गंगा के करोड़ों पुत्र हैं। मां गंगा तो किसी को भी बुला सकती है।
क्या पता दूसरा पुत्र भी गुजरात से ही हो। फिलहाल हार्दिक पटेल ने कहा कि मैंने वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन महागठबंधन ने प्रस्ताव किया तो चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हार्दिक पटेल के कार्यक्रम किसान क्रांति सेना के बैनर के तत्वाधान में हो रहे हैं। हार्दिक पटेल का बाराबंकी, फैजाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)