नए डिज़ायर में हैं बेहतरीन फीचर
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई डिजायर आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंज्यूमर्स इसके पेट्रोल पावर वेरिएंट को 5.45 लाख रुपये और डीज़ल पावर वेरिएंट को 6.45 लाख रुपये में खरीद सकते है।
मारुति सुजुकी नई डिजायर की कीमत है करीब 6 लाख रूपए
डिजायर पहली बार 2008 में लॉन्च हुई थी। 2012 में पहली बार इसमें कॉस्मेटिक और एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं। लेकिन इस बार कंपनी ने इसके प्लेटफॉर्म में बदलाव किया है।
नई डिजायर की ऊंचाई कम है
नई डिजायर को 5th जेनरेशन HEARTEC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे बनाने में टेन्सल स्टील यूज हुआ है, जो इसे कम वजनी और फ्यूल एफिशिएंट बनाएगा। पुरानी के मुकाबले नया पेट्रोल मॉडल 85 किलोग्राम और डीजल 105 किलोग्राम हल्का है। इसकी की ऊंचाई कम है, लेकिन यह पुरानी के मुकाबले ज्यादा चौड़ी है।
लेगरूम बढ़ाकर 320 से 376 लीटर हो गया है
पिछली सीट्स को कम्फर्टेबल बनाने के लिए कंपनी ने इसका व्हीलबेस बढ़ाया है, जिससे शोल्डर और लेगरूम में थोड़ा इजाफा हुआ है। पिछली सीट्स की पोजिशन थोड़ी आगे खिसकाई गई है, जिसके कारण बूट स्पेस 376 लीटर हो गया है। पिछली डिजायर में यह 320 लीटर था। हालांकि, इस सेग्मेंट की दूसरी गाड़ियों जैसे होंडा अमेज, ह्युंडई एक्सेंट, टाटा टिगोर में ज्यादा बूट स्पेस है।
डिटेल्ड शार्प बॉडी से कार का मस्क्युलर लुक
हेड लाइट्स, फ्रंट ग्रिल और डिटेल्ड शार्प बॉडी से कार को मस्क्युलर लुक मिलता है। थर्ड जेनरेशन डिजायर में हेक्सैगनल फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, एलईडी डीआरएल, नए फ्रंट बंपर, फॉग लैम्प दिए गए हैं, जो कार को सेडान और प्रीमियम लुक देते हैं।
देखें वीडियो,
पुरानी डिजायर के मुकाबले देगी ज्यादा माइलेज
नई डिजायर 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर DDis डीजल इंजन में आएगी।पेट्रोल और डीजल (V वेरिएंट से ऊपर) दोनों वेरिएंट्स में ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन अवेलेबल है। हालांकि, नई डिजायर की पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, वजन कम होने से माइलेज में इजाफा होगा। कंपनी के मुताबिक, यह भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है। कंपनी इसका माइलेज 28.4 kmpl क्लेम कर रही है।
नए मॉडल में बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है
नए मॉडल में बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन से लिंक हो सकने वाले ऑडियो सिस्टम में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक की फैसिलिटी भी है। स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल दिए हैं। ह्युंडई एक्सेंट की तरह इसमें भी पिछली सीट्स के पास डेडिकेटेड एसी वेंट और 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग मिरर और पुश बटन इग्नीशिन भी है। इसके आठ वेरिएंट्स में से छह में ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी है।
नई डिजायर में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी है
डिजायर के सभी वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी है। इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड ISOFIX का चाइल्ड रिस्ट्रेंट सेफ्टी सिस्टम सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर लगाया गया है।