जम्मू-कश्मीर : एनकाउंटर में जाकिर मूसा के डेप्युटी समेत 6 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ (encounter) के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एनकाउंटर में छह आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका खाली कराया और ऐक्शन शुरू किया।
मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के संगठन से जुड़े डेप्युटी चीफ को भी ढेर कर दिया गया।त्राल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मार गिराए गए।
Also Read : भगवान हनुमान की जाति पर घमासान, अपर्णा यादव बोली…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के एक करीबी के मारे जाने की भी खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जाकिर मूसा के संगठन के डेप्युटी चीफ सोलिहा को भी ढेर कर दिया गया है। मूसा जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अल-कायदा की नई शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख है।
हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इससे पहले पिछले हफ्ते भी पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में मोस्ट वॉन्टेड जहूर अहमद ठोकर भी था, जो पिछले वर्ष जुलाई में सेना के कैंप से फरार होकर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
स्थानीय निवासी ठोकर के मुठभेड़ में घिरे होने की जानकारी मिलने के कारण ही वहां के लोग उग्र हो गए थे और सेना पर पथराव शुरू कर दिया था। इसके बाद सुरक्षाबलों को हालात पर काबू करने के लिए उन पर फायरिंग करनी पड़ी थी। इस दौरान गोली लगने से सात नागरिक भी मारे गए। वहीं सेना का एक जवान भी एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)