लालू यादव के 20 ठिकानों पर आयकर का छापा
बिहार बीजेपी ने जब 100 करोड़ के लैंड डील का खुलासा किया है, तभी से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयकर विभाग लालू प्रसाद यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई है। इसके साथ लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।
Also read: पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के 16 ठिकानों पर CBI की छापेमारी
बता दें इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। चिदंबरण पर आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश पर क्लीयरेंस देने के मामले में यह छापेमारी की गई है। सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
चेन्नई में पी. चिदंबरम के घर समेत कई दफ्तरों में भी छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई दिल्ली में भी छापे मार सकती है। यूपीए सरकार के दौरान इस मामले की जांच रुक गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)