कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?
एमपी राजस्थान में जद्दोजहद के बाद अब सभी को बेरसबरी से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार है। कई बैठकों और लंबे इंतजार के बाद एमपी और राजस्थान के सीएम के नाम पर मोहर लगी थी, अब जनता को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान का इंतजार है। बीते दिन देर शाम राजस्ठान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायवट के नाम का ऐलान किया गया था। जबकि छ्त्तीसगढ़ के सीएम की तस्वीर अभी तक साफ नही हो पाई है। माना जा रहा है आज देर शाम तक इसका भी ऐलान कर दिया जाएं।
The united colours of Rajasthan! pic.twitter.com/D1mjKaaBsa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2018
कांग्रेस पार्टी की ओर से औपचारिक ऐलान हो जाता है
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद आज छत्तीसगढ़ की बारी है। दरअसल, एक-एक कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम फाइनल कर रहे हैं। उनका अंदाज भी बिल्कुल अलग है। दोपहर में राज्य के दो दिग्गज और सीएम पद के दावेदारों के साथ उनकी मुस्कुराती तस्वीर सामने आती है। इसके कुछ घंटे बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से औपचारिक ऐलान हो जाता है।
नाराज किए बिना किसी एक को सीएम पद के लिए चुनना
इसी क्रम में आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के CM पर फैसला करने वाले हैं। अब सभी को उनकी तीसरी तस्वीर का इंतजार है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों में हिंदीभाषी तीन राज्यों में कांग्रेस को शानदार सफलता मिली। हालांकि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अगली चुनौती भी तैयार खड़ी थी और वह थी पार्टी के दिग्गज नेताओं को नाराज किए बिना किसी एक को सीएम पद के लिए चुनना।
The two most powerful warriors are patience and time.
– Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
अबतक दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनने में राहुल गांधी ने अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाई। दोनों ही राज्यों में उन्होंने अनुभव को तवज्जो दिया। मध्य प्रदेश में कमलनाथ को सीएम बनाने की घोषणा हुई और राजस्थान में नए फॉर्म्युले पर सरकार बनाना तय किया गया। इसके तहत अशोक गहलोत सीएम और सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री होंगे।
वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अहम बैठक की
इससे पहले भले ही सीएम पद को लेकर खींचतान की खबरें आ रहीं थीं पर आखिर में मुस्कुराती तस्वीरों से यह साबित करने की कोशिश की गई कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं। आज कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ के सीएम को चुनना है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अहम बैठक की।
स्टेट कांग्रेस प्रेजिडेंट भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव (पिछली असेंबली में विपक्ष के नेता), कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (CWC) के सदस्य ताम्रध्वज साहू और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदांस महंत ने AICC के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के महासचिव पीएल पुनिया की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की।
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि रायपुर में शनिवार को विधायक दल की बैठक होगी। राज्य के सभी नेता राजधानी पहुंच गए हैं। इसी बैठक में AICC पर्यवेक्षक लीडर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले की जानकारी देंगे, जो राज्य का अगला सीएम होगा। आपको बता दें कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने राज्य में चुनाव लड़ा था।
कांग्रेस ने भले ही छत्तीसगढ़ में शानदार बहुमत हासिल कर लिया हो पर चार दिग्गज नेताओं में से किसी एक को सीएम चुनना काफी चुनौतीभरा काम है। फिलहाल बघेल को टॉप पोस्ट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को एक ट्वीट में भूपेश बघेल ने लिखा, ‘जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा। आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है। जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा। आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)