सीओ निशांत जैसे अफसर बहुत कम होते हैं, जो…

0

वैसे तो नोएडा पुलिस अक्सर ही कुछ न कुछ ऐसे काम करती रहती है, जिसकी वजह से जनता भी पुलिस के करीब आने लगी है। जिले की पुलिस का जनता के प्रति रवैया ठीक वैसा है जैसा कि डीजीपी ओपी सिंह चाहते हैं। इसी मित्र पुलिस का एक रूप नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक सीओ ने बुजुर्ग महिला को बिलकुल एक बेटे की तरह मनाया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला (elderly woman) ने कहा कि पुलिस वाले इतने अच्छे भी होते हैं, ये हमको आज पता लगा।

निकम्मी पुलिस के लगे पोस्टर

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र अंतर्गत AWHO सोसाइटी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला माधुरी जो पिछले चार सालों से अपने एक केस के सम्बंध में पुलिस की कार्रवाई से काफी नाराज चल रही थी। जिसके चलते बीते शुक्रवार को वह एसएसपी ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई और लापरवाह और निकम्मी पुलिस का पोस्टर लगाकर वहीं हवन करने लगी।

जैसे ही CO फर्स्ट निशांत शर्मा को जानकारी मिली वह तुरंत ऑफिस से बाहर आए तो अम्मा उन पर गरजने लगीं और बोलीं कि करीब 4 साल पहले वह हरिद्वार से ग्रेटर नोएडा शिफ्ट हुई थी। इस दौरान उन्होंने पैकर्स एंड मूवर्स के जरिए अपना सामान हरिद्वार से ग्रेटर नोएडा मंगाया था, लेकिन जब सामान घर पहुंचा तो देखा कि कई इलेक्ट्रॉनिक सामान टूट-फूट गए हैं और काफी सामान गायब भी था।

Also Read : किसको मिलेगी सीबीआई की कमान ?

अम्मा ने बताया कि मेरे सामान की कीमत लाखों में थी। इस पर जब मेंने ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। मैं आप लोगों से बहुत नाराज हूँ। CO फर्स्ट निशांत शर्मा ने महिला से ऑफिस में चलने का आग्रह किया। इस पर महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में किसी ने मेरी बात नहीं सुनी अब आप क्या कार्रवाई करोगे?

डीएसपी साहब ने अम्मा को बड़े प्यार से मनाया

इस पर सीओ अम्मा को किसी तरह से मनाकर ऑफिस के अंदर ले आए और चाय पीने के लिए कहा, लेकिन अम्मा ने ग़ुस्से की वजह से चाय पीने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद CO साहब ने महिला से खुद भी भूखे रहने को कहा और बोले कि हम भी आपके बच्चे की तरह हैं, कभी-कभी गलती हो जाती है।

मैं वादा करता हूँ कि जल्द से जल्द आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी और मामले की जांच होगी। इस पर अम्मा मान गयीं और डीएसपी निशांत शर्मा के साथ चाय पी। फिर बाहर आकर सभी के साथ फोटो खिंचवाई और बोली कि ‘पुलिस वाले इतने अच्छे भी होते हैं इसका पता आज ही चला और ख़ुशी-ख़ुशी चली गयीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More