सपा नेता आजम खां ने राम मंदिर मामले में दिया बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने राम मंदिर मामले में बड़ा बयान दिया है। आजम खां यूपी के मेरठ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां आजम खां ने कहा कि मुस्लिम मंदिर बनने के खिलाफ नहीं है। राम मंदिर मामले में मुस्लिमों का रुख एकदम साफ है।
Also Read : सीएम योगी करेंगे राज्य और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक
मुझे देश के संविधान पर पूरा भरोसा है और मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इस दौरान आरएसएस पर निशाना साधते हुए आजम खां ने कहा कि देश की सेना से ज्यादा ताकतवर आरएसएस है। देश की आर्मी को पहुंचने में भले ही देर लग जाती हो लेकिन आरएसएस वहां चंद समय में ही पहुंच जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)