परिवार को चकमा देकर ‘काशी विश्वनाथ दरबार’ पहुंचे तेजप्रताप
लालू परिवार में जारी झगड़े के बीच तेजप्रताप यादव को समझाने और मनाने का प्रयास लगातार जारी है लेकिन तेजप्रताप यादव हैं कि मानने को तैयार नहीं। पिछले चार दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच तेजप्रताप एक बार फिर अपने घर से दूर बनारस जा पहुंचे हैं।
सोमवार को एक बार ऐसा लगा था कि सबकुछ ठीक होने की राह पर है लेकिन तेजप्रताप ने इस संभावना के विपरीत ऐसा कदम उठाया जिससे उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी भी सन्न रह गए।
बनारस में काशी विश्वनाथ के दर्शन को ही आया हूं
दरअसल वो पटना आने की बात परिवारवालों को बता कर गया के होटल से सीधे बनारस के लिए निकल गए। बनारस पहुंचे तेजप्रताप से जब एक मीडिया चैनल ने बात की तो उन्होंने कहा कि मैं गायब नहीं हुआ बल्कि बाबा के दर्शन करने बनारस आया हूं। तेजप्रताप ने कहा कि मैं फिलहाल तो बनारस में काशी विश्वनाथ के दर्शन को ही आया हूं।
कोशिशों के बावजूद भी तेजप्रताप पटना नहीं आए
इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि तेजप्रताप यादव सोमवार की शाम तक पटना पहुंचेंगे लेकिन तेजप्रताप गया से सीधे उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंच गए। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवारवालों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी तेजप्रताप पटना नहीं आए।
पटना ना जाकर गया से सीधे बनारस के लिए निकल गए थे
पिता लालू यादव, राबड़ी देवी और परिवारवालों के मान-मनौवल के बाद भी तेजप्रताप अपने फैसले पर अडिग हैं और अपने लिए फैसले पर कोई भी समझौता करने के तैयार नहीं हैं। तेजप्रताप को पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचना था, जहां उनकी मां और घरवालों को उनका इंतजार था। लेकिन वह पटना ना जाकर गया से सीधे बनारस के लिए निकल गए थे।
इससे पहले रविवार को पटना आने के क्रम में वह गया में ही रुक गए थे। पूर्व मंत्री तेजप्रताप बीती रात बोधगया पहुंचे थे जहां उन्हें फीवर और लूज मोशन की शिकायत थी। इसके बाद स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर ने जांच कर दवा दी थी।
बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी. तेजप्रताप की बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या राय से 12 मई 2018 शादी को हुई थी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)