इलाहाबाद का नाम बदलने के विवाद पर बोले योगी…तुम्हारे मां बाप ने…
इलाहाबाद का नाम बदलने को लेकर उठे विवाद पर पहली बार सीएम योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाने वालों से पूछा है कि तुम्हारा नाम तुम्हारे माता-पिता ने रावण और दुर्योधन क्यों नहीं रखा। सीएम उत्तराखंड में ज्ञान कुंभ में शामिल होने गए थे, जहां मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने ये बयान दिया।
मां-बाप ने तुम्हारा नाम रावण और दुर्योधन क्यों नहीं रखा?
योगी से मीडिया ने पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि सरकार अपने एजेंडे के तहत नाम बदल रही है, तो क्या जरूरत है नाम बदलने की। इस पर योगी ने जवाब दिया कि लोग कहते हैं कि क्यों नाम बदल दिया, नाम से क्या होता है? मैंने कहा कि तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हारा नाम रावण और दुर्योधन क्यों नहीं रखा?
Also Read : देखे, मानुषी छिल्लर की दिलकश फोटोज
वैसे बता दें कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद से ही यूपी के बाकी शहरों के नाम बदले की भी मांग उठने लगी है। बिहार के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने अब लखनऊ का नाम बदलने की गुजारिश की है।
लालजी टंडन का कहना है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था और पुरातन काल में इसे लक्ष्मणपुर के नाम से जाना जाता था।वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि सरकार को अब फैजाबाद का नाम अयोध्या करके लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
विहिप की मांग है कि साकेतनगरी का नाम फैजाबाद होने से देश की सांस्कृतिक आस्था को ठेस लग रही है। इसलिए योगी सरकार को फैजाबाद का नाम अयोध्या कर साकेतनगरी का सांस्कृतिक गौरव वापस लौटाना चाहिए। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)