मोदी के भाई ने कहा भ्रष्ट है ‘योगी सरकार’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi) के भाई प्रहलाद मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। यहां मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं।
यूपी में केंद्र सरकार के आदेशों का पालन नहीं हो रहा
गुजरात केरोसिन लाइसेंस डीलर फेयर प्राइस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रहलाद मोदी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2013 में फूड सिक्योरिटी एक्ट पास किया था, मगर यूपी की सरकार उस आदेश के तहत कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कोटेदारों के साथ बर्ताव करे।
डोर स्टेप डिलवरी में हो रही बड़ी धांधली
प्रह्लाद मोदी ने यूपी सरकर के अधिकारियों पर फूड सेफ्टी एक्ट के तहत घपला करने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रति डोर स्टेप डिलवरी के नाम पर यूपी की सरकार कोटेदारों का पैसा डकार रही है।
Also Read ; इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री हुई शुरू
प्रहलाद मोदी के अनुसार सरकार की मिली भगत से अफसर प्रति क्विंटल 17 रुपया की चोरी कर रहे हैं, जो हजारों करोड़ रुपये की चोरी है। प्रहलाद मोदी ने इस पूरे मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी को इसकी जांच कुर्ता-पायजामा पहनकर कराना चाहिये।
मेरा भाई ईमानदार है
वहीं राफेल डील पर लगातार पीएम मोदी पर हो रहे हमले और भ्रष्टाचार तक के आरोप लगाये जाने पर प्रह्लाद मोदी ने दो टूक कहा कि ”मैं बस इतना ही जानता हूं कि मेरा भाई ईमानदार है।”
बनना चाहिए राम मंदिर
राममंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश लाने के सवाल पर प्रहलाद मोदी ने कहा कि इस बारे में सरकार जाने और आप लोग (मीडिया) जाने। मैं इन बातों में नहीं पड़ता। सरकार को क्या करना है वो सरकार जाने। मुझे तो शक्कर बेचना है, गेहूं बेचना है। मुझे इन सब बड़ी बातों से क्या मतलब है? मगर मैं हिन्दू हूँ और ये मेरी आस्था का विषय है, इसलिए मैं सोच रखता हूँ कि मंदिर बनना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)