इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री हुई शुरू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इंटरनैशनल टी-20 मुकाबले के टिकट मंगलवार से ऑफलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके लिए इकाना के गेट नंबर दो के अलावा बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी में भी काउंटर बनाए गए हैं। इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि मंगलवार दो बजे के बाद से सभी रेट के टिकट ऑफलाइन मिलेंगे।
स्टूडेंट गैलरी का टिकट लेने वाले छात्रों को अपने कॉलेज और स्कूल का आई कार्ड दिखाना होगा। साथ ही मांगने पर आधार कार्ड भी देना होगा। टी-20 इंटरनैशनल मैच के दिन 6 नवंबर को इकाना स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा दर्शक जुटेंगे। इस दौरान स्टेडियम के आसपास 18 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर ने बताया कि 6 पार्किंग स्थल स्टेडियम के बाहर वाली सड़क के आस-पास होंगे, जबकि बाकी 12 पार्किंग स्थल सुशांत गोल्फ सिटी में बनाने पर विचार चल रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है
जगह फाइनल करने के लिए एएसपी ट्रैफिक मंगलवार को इकाना प्रबंधन के साथ इन जगहों का दौरा करेंगे। स्टेडियम शहीद पथ किनारे है।
ऐसे में ट्रैफिक संचालन में जरा भी लापरवाही हुई तो शहीद पथ का ट्रैफिक कई घंटे जाम हो सकता है। इसी कारण ट्रैफिक पुलिस ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पार्किंग स्थल स्टेडियम के दो किमी के दायरे में बनाए जाएंगे। जो पार्किंग स्थल सबसे दूर होगा, वहां से दर्शकों को बस से स्टेडियम तक लाया जाएगा।
Also Read : शिवपाल यादव को ‘नेता जी’ का आर्शीवाद
इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम में सीमित गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में तीन पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां 650 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इकाना प्रबंधन के अनुसार, स्टेडियम के पास कई ओला-उबर पॉइंट भी बनाए जाएंगे। सभी पॉइंट अर्जुनगंज चौराहे की तरफ होंगे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों के ओला-उबर से ही स्टेडियम तक आने के आसार हैं। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए स्टेडियम के पास ही ओला-उबर पॉइंट बनाए जाएंगे।
मुकाबले के दिन शहर के कई इलाकों से स्टेडियम के लिए करीब 50 सिटी बसें भी चलाई जाएंगी। दो बसें बाराबंकी से चलेंगी, जबकि बाकी चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला और अवध अस्पताल चौराहे से चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि बसों के रूट का सर्वे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)