क्रिकेट के बाद सचिन अब बोलेंगे ‘कबड्डी-कबड्डी’
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अलग-अलग खेल से जुड़ते जा रहे हैं। फुटबॉल, बैडमिंटन के बाद अब उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में टीम खरीदी है, जो टूर्नामेंट में जुलाई से अक्टूबर में होने वाले पांचवें सीजन में हिस्सा लेगी।
Also read: भारतीय टीम को दूसरी टीमों पर दबाव बनाना होगा : कपिल
सचिन ने कारोबारी एन. प्रसाद के साथ मिलकर तमिलनाडु-चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी आईक्वेस्ट एंटरप्राइज लिमिटेड खरीदी है। कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में चार नई टीमों को जोड़ा गया है, जिसमें बाकी तीन फ्रेंचाइजियों में अदानी विल्मर लिमिटेड ने गुजरात-अहमदाबाद स्थित, जीएमआर ग्रुप ने उत्तर प्रदेश-लखनऊ और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने हरियाणा स्थित फ्रेंचाइजी खरीदी है।
फ्रेंचाइजियों ने अपनी इन नई टीमों के नामों की अभी घोषणा नहीं की है। इससे पहले कबड्डी लीग में पहले ही आठ फ्रेंचाइजी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर शामिल हैं। सचिन कबड्डी से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरू ब्लास्टर्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। इसके अलावा वो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स के भी सह-मालिक हैं।