पांच राज्यों में गरजेंगी मायावती, करेंगी 30 रैलियां
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पैठ बनाने के लिए अगले दो महीनों में ताबड़तोड़ 30 रैलियां करने जा रही हैं। नवंबर से शुरू हो रहीं मायावती ये रैलियां दिसंबर तक लगातार चलेंगी। इन दौरान मायावती राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटर्स के बीच धाक जमाने की पूरी कोशिश करेंगी।
4 नवंबर से चुनावी रैलियों की शुरूआत
मायावती इन रैलियों की शुरूआत 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ से करेंगी। छत्तीसगढ़ में बसपा सुप्रीमों दो रैलियां करेंगी जिसमें से एक अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरा पड़ाव 16 नवंबर से नवागढ़ बिलाईगढ़, रायपुर, और जाजगीर चंपा में आयोजित की जाएंगी।
अजीत जोगी के साथ मिलकर लड़ेंगी चुनाव
मायावती ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लडे़ंगी इसका एलान पहले ही कर चुकी हैं। ऐसे में जांजगीर के चंपा से बसपा ने अजीत जोगी की बहू ऋचा को टिकट देने का एलान किया है।
राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे
छत्तीसगढ़ के बाद मायावती राजस्थान में आठ रैलियां करेंगी। राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे। चुनाव से पहले मायावती राज्य में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में मायावती की बसपा पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
Also Read : #CBIvsCBI : दो हफ्ते में अपनी जांच पूरी करे सीवीसी : SC
पवन कल्याण की पार्टी के साथ कर सकती हैं गठबंधन
वहीं तेलंगाना की बात करें तो यहां पर मायावती 20-25 सीटों अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी हैं। साथ ही खबर ये भी आ रही है कि बसपा पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के साथ गठबंधन कर सकती है।
11 दिसंबर को वोटों की गणना होगी
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। जबकि, छत्तीसगढ़ में पहले चरण मं 18 विधासभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। मिजोरम और मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गणना होगी।