आईबी के अधिकारी कर रहे थे CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा की जासूसी !
सीबीआई में चल रहा घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले सीबीआई ने खुद के ऑफिस पर छापा मारा उसके बाद डीएसपी देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया और जीडी नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बना दिया। इन सब मामलों के बीच अब एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी पर ये आरोप लगा है कि ये लोग आलोक वर्मा की रेकी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।
आलोक वर्मा के घर के बाहर से पकड़े गए संदिग्ध
मालूम हो कि गुरुवार की सुबह ये चारों लोग आलोक वर्मा के घर के घर हंगामा कर रहे थे। हंगामा करते देख आलोक वर्मा के निजी सुरक्षागार्डों ने उन्हें पकड़ लिया और अंदर लेकर चले चले गए। पकड़े गए लोगों के पास से आईबी के आईकार्ड मिले हैं जिसपर उनकी पोस्ट भी लिखी हुई है। संदिग्धों के पास से कई फोन भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि आलोक वर्मा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
Also Read : बाबा साहेब को भूमाफिया कहने पर आजम के खिलाफ FIR
क्या है मामला?
गौरतलब है कि CBI ने राकेश अस्थाना (स्पेशल डायरेक्टर) और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की थी। इसके एकदिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने अस्थाना पर उगाही और फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज किया।
13 अन्य अधिकारियों के तबादले
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच, केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया। और जॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बना दिया गया। चार्ज लेने के साथ ही नागेश्वर राव ने मामले से जुड़े 13 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)