लखनऊ में गुजरात CM का विरोध, फूंका पुतला, दिखाएं काले झंडे, लगे नारे
गुजरात में हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ बुरे बर्ताव के चलते सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस और समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। विजय रूपाणी वापस जाओं और विजय रूपाणी मुर्दाबाद के नारे लगाए। सीएम रूपाणी को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे(flags) दिखाएं। इस दौरान प्रदर्शन और नारे बाजी कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने योगी मोदी मुर्दाबाद और विजय रुपाणी मुर्दाबाद वापस जाओं के नारे लगाए। पुलिस प्रशासन ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को धर दबोचा। गुजरात सीएम विजय रूपाणी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के घर जा रहे थे, तभी समाजवादी छात्र सभा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
Also Read : गर्व और शान से गुजरात में आजीविका चलाते हैं यूपी वाले: CM योगी
विजय रूपाणी का पुतला और फोटो जला कर दर्ज किया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुजरात सीएम विजय रूपाणी की तस्वीर और पुतला दहनकर विरोध दर्ज किया।गुजरात में यूपी बिहार के लोगों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10 मॉल एवेन्यू चौराहे पर गुजरात सीएम विजय रूपाणी का पुतला फूंका। सीएम आवास की तरफ कूच कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका।
Statue of Unity के लोकार्पण का न्यौता लेकर लखनऊ आए रुपाणी जी Unity का मतलब तो समझ लेते। उत्तर भारत के प्रवासी गुजरात में बदसलूकी झेलते रहे और रुपाणी मुंह देखते रहे ।
सरदार पटेल ने देश जोड़ा था। उनके छद्म अनुयाइयों पर हल्ला बोलने के लिए यूपी कांग्रेस के साथियों को बधाई pic.twitter.com/km5JwVyk3i
— Raj Babbar (@RajBabbar23) October 14, 2018
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राज बब्बर ने बोला था हमला
आपको बता दें कि रविवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय रूपाणी के काफिले को रोकते हुए काले झंडे दिखाकर विरोध किया था। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राज बब्बर ने ट्वीट करके जमकर हमला बोला था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि ” स्टैचू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण का न्यौता लेकर लखनऊ आए रूपाणी जी को यूनिटी का मतलब भी नहीं पता पहले इसे समझ ले। उत्तर भारत के प्रवासी गुजरात में बदसलूकी झेलते रहे और रुपाणी मुंह देखते रहे । सरदार पटेल ने देश जोड़ा था। उनके छद्म अनुयायियों पर हल्ला बोलने के लिए यूपी कांग्रेस के साथियों को बधाई”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाने लगे
आपको बता दे रविवार को गुजरात सीएम को काले झंडे उस समय दिखाए गए जब उनका काफिला वीआईपी गेस्ट हाउस की तरफ गुजर रहा था। एयरपोर्ट से देर शाम विजय रूपाणी सीएम आवास जा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाने लगे।
आज एक संवाद कार्यक्रम में भी कर रहे थे शिरकत
गुजरात सीएम आज यानि सोमवार को लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम से लौटकर वे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मी के घर जा रहे थे इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)