सहारागंज में गोली चलने से हड़कंप, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
लखनऊ के सहारागंज मॉल के बेसमेंट में मंगलवार की शाम गोली चलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार देर शाम सर्विसमैन (serviceman) के हाथों चली गोली एक युवक के सीने में जा धंसी। गंभीर हालत में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद एक सब-इंस्पेक्टर का उस समय दयनीय रूप सामने आया है, जब उन्होंने बिना जान पहचान के घायल को खून देकर उसकी जान बचाई।
सीने में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक सहारागंज मॉल की पार्किंग में सर्विस के लिए आई एक कार में पिस्टल रखी थी। कार की सर्विसिंग और सफाई वासिफ, रोहित, सनी और दीपक कर रहे थे। इसी दौरान वासिफ की नजर गाड़ी में रखी पिस्टल पर गई और उसने उसे हाथ में लेकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी दौरान पिस्टल से फायर हुआ और सामने खड़े रोहित के सीने में गोली लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को ट्रामा सेंटर पहुंचाया व अन्य तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल युवक रोहित उदयगंज का निवासी है। उसकी उम्र 18 वर्ष बतायी जा रही है।
सब-इंस्पेक्टर ने किया रक्तदान
हज़रतगंज में गोली से घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिये उप निरीक्षक राहुल सोनकर रक्तदान करने के लिए सामने आये. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में युवक का इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)