खुशखबरी: यूपी में 25 हजार से ज्यादा सिपाहियों का होगा प्रमोशन
लखनऊ गोलीकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत को बचाने के लिए यूपी के सिपाहियों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते पूरा प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। इसी के चलते प्रशासन ने इस विरोध को ठंडा करने के लिए ये निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा सिपाहियों (constables) का प्रमोशन होगा। इन्हें कॉन्स्टेबल से प्रमोट करके हेड कॉन्स्टेबल बनाया जाएगा।
इनको मिलेगा प्रमोशन
आपको बता दें कि यूपी पुलिस में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में सिपाहियों का प्रमोशन हो रहा है। सिपाहियों को प्रमोट करने की पहल राज्य के डीजीपी की तरफ से की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 1975 के बैच से 2004 तक के सिपाहियों को प्रमोट करके हेड कॉन्स्टेबल बनाया जाएगा।
Also Read : गुजरात हिंसा पर मायावती ने साधा निशाना, काशी में लगे ‘मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर
इसलिए हो रहा प्रमोशन
इससे पहले बड़े पैमाने पर साल 2016 में 15,803 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया था। इन कॉन्स्टेबल के प्रमोट होने के बाद भी पुलिस महकमे में हेड कॉन्स्टेबल के करीब 11852 पद खाली पड़े हैं। प्रमोशन के लिए करीब 29000 कॉन्स्टेबल के नाम पर विचार हुआ। लेकिन 4000 को प्रमोशन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया।
Also Read : सीटों के लिए कांग्रेस से भीख नहीं मांगेगी बीएसपी- मायावती
गौरतलब है कि 2018 में सबसे ज्यादा अराजपत्रित पुलिसवालों को प्रमोशन मिला है। वर्ष 2016 में कुल 15803, वर्ष 2017 में 8910 और वर्ष 2018 में अब तक 36062 लोगों को प्रमोट किया जा चुका है। इसमें 2197 दारोगा इंस्पेक्टर के पद पर और करीब 7600 हेड कांस्टेबल दारोगा के पद पर प्रमोट हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)