मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ यूपी पुलिस होती : पंखुड़ी पाठक
समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और मंगल सेना की अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक पर शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पथराव किया। दरअसल, अलीगढ़ की तालानगरी में दो सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के घर नेताओं और कई दलों के कार्यकर्ताओें का जमावड़ा लगा हुआ है।
इस मामले में पंखुड़ी पाठक ने ट्विट करके अपनी जान को खतरा बताया है। पंखुड़ी ने लिखा है कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदार यूपी पुलिस होगी। क्योंकि जब लोग मुझपर हमला बोल रहे थे जब यूपी पुलिस खड़ी देख रही थी।
आज अगर मैं मारी जाती तो ज़िम्मेदार सिर्फ़ @Uppolice होती क्यूँकि जैब हम पर जानलेवा हमला हो रहा था तब पुलिस खादी देख रही थी ।
हम पर हुआ हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ है ।
हमला पूरी तरह planned था ।— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 6, 2018
पंखुड़ी पाठक के पहुंचने की खबर सुनी तो लोग उनका विरोध
इसी के चलते सपा की प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थीं।
इस दौरान मंगल के नेता और बजरंग दल के नेता भी मौजूद थे। जब बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने पंखुड़ी पाठक के पहुंचने की खबर सुनी तो लोग उनका विरोध करने लगे।
Also Read : पांच दारोगा समेत 12 सिपाहियों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज
इस बीच कहासुनी में बात बढ़ गई और मारपीट शुरु हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। इस दौरान पंखुड़ी पाठक पर पथराव भी किया गया। इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पंखुड़ी पाठक को दौड़ा लिया।
इस दौरान पंखुड़ी पाठक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पथराव न करने की गुहार लगाती रहीं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं, मंगलसेना और गांववालों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। कई वाहनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)